बाराबनी। बाराबनी ब्लॉक के दोमहानी ग्राम पंचायत के तत्वावधान से बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के सहयोग से रविवार दोमहानी हाटतोला में करीब 200 गरीब परिवारों को तिरपाल दिया गया ।
बाराबनी ब्लॉक अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि दोमहानी पंचायत के इस बूथ में विधायक विधान उपाध्याय चुनाव में हार गए हैं , फिर भी उनके निर्देश पर तिरपाल वितरण किया गया । आने वाले दिनों में सभी विकास कार्य जोड़ो से होगा । पूरे पश्चिम बंगाल में विधान उपाध्याय जैसा विधायक नहीं मिलेगा ।
इस दौरान जिला परिषद विभागाध्यक्ष पूजा माडडी , पार्थो सारथी मुखर्जी , दोमहानी पंचायत प्रधान रामा सिंह , उप प्रधान बाबुल हांसदा , संतोष सिंह , गोलम मुर्तोजा और कई अन्य उपस्थित थे ।
Last updated: जुलाई 4th, 2021 by