Site icon Monday Morning News Network

त्रिशक्ति महिला मंडल की ओर से परीक्षण प्राप्त युवतियो को सिलाई मशीन का वितरण

पांडवेश्वर। डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की ओर से मिशन स्वालंबन के तहत सिलाई का परीक्षण पूरी करने वाली 5 क्षेत्रों की युवतियो को झांझरा में एक कार्यक्रम का आयोजन करके कोविड नियम का पालन करते हुए सिलाई मशीन और प्रमाणपत्र दिया गया ,इस अवसर पर डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा ने कहा कि त्रिशक्ति महिला मंडल ने अपनी शाखाओं में सिलाई का परीक्षण देकर युवतियो को स्वालंबन बनाने के लिये जो अभियान चलाया हुआ है।

उस अभियान के तहत आज पाँच क्षेत्रों काजोड़ा ,झांझरा ,पाण्डेश्वर ,केंदा और बंकोला क्षेत्र में सिलाई का परीक्षण प्राप्त युवतियो को उनके मेहनत का फल आज मिल रहा है ,और उनको अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिये अब किसी पर आश्रित रहने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वालंबन बनाने की मुहिम को त्रिशक्ति महिला मंडल ने जो बीड़ा उठाया है ,उसको सफल बनाने में हमारी सभी क्षेत्रों की त्रिशक्ति महिला मंडल की शाखायें और मिशन स्वालंबन की भूमिका आने वाले दिनों में अहम होगी ,इससे पहले डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा ,शोभा रेड्डी ,मीता दे का स्वागत झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा वंदना शर्मा ने पौधा देकर किया ,इस अवसर पर त्रिशक्ति महिला मंडल पांडवेश्वर शाखा की रूबी सिंह ,बंकोला शाखा की कस्तूरी साहू ,समेत अन्य क्षेत्रों की अध्यक्षा उपस्थित थी ।

Last updated: जनवरी 27th, 2022 by Pandaweshwar Correspondent