कोरोना जैसी महामारी और लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों की जा रही सेवा भावना में नृत्य और नाटक का परीक्षण देने वाली स्कूल ध्रुपदि नृत्य कला ने भी उतर कर सेवा भावना के साथ जरूरतमंद लोगों के बीच सामग्री वितरण किया ।
लाउदोहा प्रखंड के झांझरा डीएवी स्कूल के पास स्थित नाबाघनपुर में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सामाजिक दूरी बनाते हुए चावल आलू मोमबती और साबुन का वितरण लगभग एक सौ परिवारों के बीच किया ।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधन ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी और लॉक डाउन में कई परिवारों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है । इसलिये हमलोगों ने एक छोटी सी प्रयास भर किया है । स्कूल विकास के लिये जा रहे प्रत्येक महीना 20 रुपया अतरिक्त राशि को और छात्र-छात्राओं द्वारा आर्थिक सहयोग से जरूरतमंदों को थोड़ी सहायता की गयी है ।
नृत्य और नाटक में रुचि रखने वाले आर्थिक कमजोरों छात्र-छात्राओं को मुफ्त शिक्षा देने का निर्णय लिया गया है । इस अवसर पर ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र के निशांत सिद्धांत ब्यूटी विपाशा शुभद्रा पायल सोमा आशीष आदि उपस्थित थे ।