Site icon Monday Morning News Network

बुद बुद मैं खाद्य सामग्री का वितरण, विधायक ने दीया 2500000 का अनुदान

बुद बुद सिंडिकेट इलाके में जनसेवा अभियान के तहत गरीब और असहाय लोगों के बीच चावल, आलू, साबुन, प्याज का वितरण किया गया। जिससे लोगों में खुशी देखी गई उक्त सभी लोगों को जन सेवा अभियान का कार्ड दिया गया। जो प्रत्येक सप्ताह कार्ड के माध्यम से खाद्य सामग्री दी जाएगी।

गल्सी विधानसभा के विधायक ने दीया 2500000 का अनुदान

गल्सी विधायक आलोक कुमार मांझी ने अपने इलाके में कोरोनावायरस के मुकाबले के लिए इनमें गलती एक नंबर ब्लॉक क कोटे से 2500000 रुपए का आवेदन जिला शासक से किया। इनमें गल्सी एक नंबर ब्लॉक के सह सभापति अनूप चटर्जी को 1500000 का आवेदन पत्र सौंपा। इसके अलावा गल्सी दो नंबर ब्लॉक के 500000 और कक सा ब्लॉक को 5 लाख का आवेदन पत्र सौंपा गल्सी विधानसभा इलाके के बुद बुद गल्सी क कसा के थाना अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर बैठक की। निज संवाददाता-रमेश कुमार गुप्ता

Last updated: मार्च 30th, 2020 by News Desk Monday Morning