Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल के कार्मिक निदेशक के पहल पर खाद्य सामग्री का वितरण

ईसीएल के कार्मिक निदेशक विनय रंजन की पहल और सोनपुरबाज़ारी के महाप्रबंधक आर के श्रीवास्तव के दिशानिर्देश पर कार्मिक विभाग सोनपुरबाज़ारी के तरफ से 70 जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ।

क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक अबीर मुखोपाध्याय ने बताया कि कार्मिक निदेशक ईसीएल का साफ निर्देश है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और लॉक डाउन में असहाय गरीबों और जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जाय उसी को ध्यान में रखते हुए चाकदौला स्थित कुष्ठकालोनी और छोरा स्थित 7 और 9 पिट के गुलगुलिया पड़ा में जरूर तमन्द परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण करने के साथ बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सकों की टीम ने आकर महिलाओं पुरुषों और युवकों का थर्मल सक्रेनिग भी किया ।

इसके अलावा कार्मिक प्रबंधक ने सोनपुरबाज़ारी प्रबंधन की भावी योजनाओं के बारे में भी बताया और कहा कि आसपास के गाँवों में मास्क का वितरण के साथ सेनिटाइजर कराने के अलावा खाद्य सामग्री का वितरण का कार्यकरम चलाया जायेगा।

Last updated: अप्रैल 8th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent