Site icon Monday Morning News Network

मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा द्वारा जरूरतमंदों के बीच किया गया खाद्य सामग्री का वितरण

मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा नित्य ही जन सेवा के कार्यों में अग्रसर है , चाहे वो जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरण में , रक्तदान शिविर का आयोजन , किसी को समय पर रक्त मुहैया कराना , पियाऊ लगाना आदि, विशेष रूप से राष्ट्रीय आपदा के समय जनमानस के साथ खड़ा होना। पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान शाखा द्वारा लगभग रोजाना शहर के विभिन्न इलाकों में जरूरतमंदों को सेवा प्रदान की गयी थी। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक 19.05.2020 को कोरोना योद्धा स्वरूपी सेवा में कार्यरत पुलिस कर्मियों को इस भीषण लू और झुलसती धुप में लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए शाखा द्वारा धुप से बचने हेतु सभी को छतरी भेंट स्वरुप दी गयी। साथ ही कोरोना से सुरक्षा के लिए मास्क्स और सैनिटाइजर भी दिया गया ।

आसनसोल साउथ ट्रैफिक प्रभारी तापस दूबे और भगत सिंह मोड़ स्थित ट्रैफिक गार्ड प्रभारी तरुण दूबे को यह सामग्री भेंट की गयी। शाखा की ओर से अध्यक्ष अभिषेक केडिया, सचिव संदीप दारूका , कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल , पूर्व प्रांतिय कोषाध्यक्ष आनंद पारीक , प्रांतिय उपाध्यक्ष सुदीप अग्रवाल , प्रदीप अग्रवाल, चन्दन अग्रवाल , अखिल जालान , सत्यजीत बागड़ी, आनंद अग्रवाल , अर्जुन माखरिया आदि उपस्थित थे। साथ ही साथ शाखा की ओर से यह भी सुनिश्चित किया गया की शाखा इस बार भी शिल्पाँचाल के जरूरतमंद लोगों के साथ खडी रहेगी।

Last updated: मई 20th, 2021 by News Desk Monday Morning