Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर लायंस क्लब के सदस्यों के द्वारा 52 बीघा स्थित रामकृष्ण विवेकानंद मठ के बच्चों के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरण

मधुपुर 2 अगस्त। शहर के 52 बिघा स्थित रामकिशन विवेकानंद मठ के बच्चों के बीच रविवार को लायंस क्लब मधुपुर के सदस्यों ने खाद्य सामग्री का वितरण किया।

सदस्यों ने मठ के स्वामी अरघानंद जी की उपस्थिति में बच्चों को पैकेट उपलब्ध कराया। जिसमें आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, मशाला इत्यदि।मौके पर क्लब के सचिव महिंदर घोष ने बताया कि लॉकडाउन में कोई बच्चा भूखा ना रहे इसी वजह से खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। वहीं स्वामी अर्घानंद जी महाराज ने कहा सभी का सहयोग से मठ का संचालन होता है।

उन्होंने बताया कि खाद्य सामग्री के साथ असैनिक हेल्ब. 30.होम्योपैथिक दवा भी उपलब्ध कराया गया। जो सभी उपयोग करना है।उन्होंने कहा कि हम सबों को साथ मिलकर कोरोना जेसी महामारी को भगाना है। सभी सुरक्षित रहें और नियमों का पालन करें तभी यह संभव है।

मौके पर सरफराज अहमद, सुरेश मिश्रा, विनोद लच्छीरामका, विजय लक्ष्मीरामका, उत्तम मोहनका, मलय बॉस आदि मौजूद थे।

Last updated: अगस्त 2nd, 2020 by Ram Jha