Site icon Monday Morning News Network

बुदबुद के संस्था द्वारा गरीबों के बीच अनाज और सब्जी का वितरण

कोरोना वायरस के कारण पूरा देश में 21 दिन का लॉक डाउन है। इस लॉक डाउन में सबसे अधिक परेशानी गरीब और बेसहारा लोगों को हो रही है, ऐसी हालत में लोगों तक राशन और भोजन पहुँचाने का जिम्मा बुदबुद के संस्था हिंदी भाषी जन कल्याण समिति ने उठाया है।

संस्था द्वारा गुरुवार को बुदबुद थाना अंतर्गत कंडारी गाँव के आदिवासी मोहल्ले में मौजूद बेघर और असहाय गरीबों के बीच अनाज तथा सब्जी आदि का वितरण किया गया बताया जाता है कि देशभर में चल रहे 21 दिन के लॉक डाउन के कारण विशेषकर बेघर असहाय गरीबों के खाने पीने की किल्लत बन गई है , ना ही इन लोगों के पास पैसे है , ना ही अनाज और सब्जियाँ ऐसे में सामाजिक तौर पर स्थानीय संस्था द्वारा उक्त सराहनीय कदम उठाया गया है। इन पीड़ितों को 3 किलो चावल 2 किलो आलू 500 ग्राम प्याज समेत अन्य खाद्य सामानों का वितरण किया गया।

संस्था के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि इस विकट समय में इन असहाय बेघरों गरीबों को पेट भरने के लिए उनके पास कुछ नहीं है। ऐसे में सामाजिक स्तर पर हमें आगे बढ़ कर इनकी मदद करनी चाहिए संस्था ने पहल शुरू कर दी है । आज कंडारी गाँव के आदिवासी मोहल्ले में मौजूद असहाय बेघर गरीब परिवारों के बीच अनाज सब्जी आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष विनोद शर्मा सचिव राकेश साहू दिलीप शर्मा अंतिम सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Last updated: अप्रैल 9th, 2020 by News Desk Monday Morning