Site icon Monday Morning News Network

बारहमौरिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुढ़ियाडाबर में आज शैक्षणिक कीट का वितरण

पंचायत बारहमौरिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुढ़ियाडाबर में आज शैक्षणिक कीट का वितरण समारोह किया गया जिसमे मुख्य अतिथि माननीया मुखिया सरिता देवी, पंचायत समिति सदस्या रेखा देवी और उपमुखिया रामसुंदर प्रजापति उपस्थित हुए। विद्यालय परिवार के तरफ से सभी अतिथियों को भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानध्यापक संजय कुमार यादव, संचालन सहायक शिक्षक शशिभूषण सिंह ने कि। बच्चो को संबोधित करते हुए मुखिया सरिता देवी बोली कि शिक्षा के बिना मनुष्य अधूरा होता है इसलिए सरकार के द्वारा दिया जा रहा सुविधा का लाभ उठाए और भविष्य में कामयाब हो। वही पंचायत समिति सदस्या रेखा देवी बताए कि विद्या ग्रहण करने से ही बच्चे संस्कारी बनेंगे हैं और समाज का नाम रौशन करेंगे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुखिया रामसुंदर प्रजापति ने सभी बच्चो को आसानी तरीके से कहे कि विद्या एक ऐसी पूंजी है जो दिन रात बढ़ता है,विद्या बाटने से कभी घटता नही है बल्कि कोई भी दूसरा चीज बाटने से घट जाता है जिस तरह अंधकार को हटाने के लिए दीपक की जरूरत होती है उसी तरह समाज को उत्थान के लिए शिक्षा की जरूरत होती है। प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार यादव बोले कि सरकार द्वारा सुविधा मुहैय्या किया जा रहा बच्चो को शैक्षणिक कीट से बच्चे के मनोबल बढा है और बच्चे पढ़ेंगे तभी कल अपना, समाज का भविष्य गढ़ेंगे। वही संचालनकर्ता सहायक शिक्षक शशिभूषण सिंह ने विद्यालय के प्रति गंभीरता लेते हुए बोले कि बच्चो को जहां तक हो रहा है हम सब कोशिश करते हैं और अभिभावकों की परामर्श की आवश्यकता है। वे एक ऐसे शिक्षक है जो अनुशासन के नीव जाने जाते हैं बच्चे उनसे अत्यधिक प्रभावित रहते हैं। मौके पर वरिष्ठ शिक्षक हीरालाल सिंह, सहायक शिक्षक अरविंद कुमार सिन्हा, देवकुमार प्रसाद, मोती देवी ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष भीखन यादव, संयोजिका ममता देवी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 16th, 2023 by Aksar Ansari