Site icon Monday Morning News Network

इंगुनिया में ‍सोना- सोबरन योजना के तहत 344 लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण,

पडरिया पंचायत के ग्राम इंगुनिया में राज्य सरकार के ओर से चालू सोना-सोबरन योजना के तहत 344 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण होना है, जिसकी शुरुआत आज कांग्रेस के प्रखण्ड महासचिव रामफल सिंह, पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह, वार्ड सदस्य रंजीत सिंह व रामकेश्वर शर्मा, समाजसेवी राम प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें लगभग 50 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया गया। मौके पर धीरेंद्र सिंह, सुभाष यादव, अजय यादव, रामानुग्रह सिंह, ब्रम्हदेव सिंह, संजू देवी, पार्वती देवी, मनो मसोमात, रेखा देवी, भोखा भुइया व गुड्डन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 24th, 2022 by Aksar Ansari