Site icon Monday Morning News Network

जीविकोपार्जन के लिए पंचायत समिति ने किया गो-वंश का वितरण

सालानपुर पंचायत समिति की पहल पर सालानपुर पशु पालन विभाग द्वारा सोमवार सालानपुर बीडीओ कार्यालय प्रांगण में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय द्वारा सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत रूपनारायणपुर, देन्दुआ, कल्या, सामडीह, आचडा, उतरामपुर जीतपुर, बोलकुंडा ग्राम पंचायत के गरीब किसानों और परिवारों को जीविकोपार्जन तथा स्वनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 12 परिवारों को एक-एक बछिया(गो-वंश)दिया गया, साथ ही बछिया का बीमा, 190 किलो चारा, और गोशाला निर्माण के लिए 4110 रुपए की राशि दिया गया ।

बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर एवं जीविकोपार्जन के उद्देश्य से इससे पहले भी गाय के बछिया का वितरण किया गया है, आज भी 12 लोगों को निःशुल्क बछिया दिया जा रहा है,और आगे भी दिया जाएगा।

उन्होंने कहा समाज को हर स्तर पर समृद्ध बनाने की आवश्यकता है, जिसमें खेती और पशुपालन की भूमिका बहुत ही महत्त्वपूर्ण है, राज्य सरकार की एक-एक पहल जनता के लिए लाभदायक है, मुख्यमंत्री द्वारा जन्म से लेकर मृत्यु तक योजनायें चलाई जा रही है ।

मौके पर जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो० अरमान, सालानपुर ब्लॉक बीडीओ तपन सरकार, पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सहसभापति विद्युत  मिश्रा, बीएलडीओ डॉक्टर सुभाशीष पाल, सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 13th, 2020 by Guljar Khan