Site icon Monday Morning News Network

केले की उन्नत खेती हेतु तीन प्रखंडों में हुआ केले के पौधे का वितरण

साहिबगंज। जिला प्रशासन के सहयोग से जेएसएलपीएस द्वारा जिला के तीन प्रखंड साहिबगंज सदर, उधवा एवं राजमहल प्रखंड में कुल 30,000 केले (G-9 Verity) के पौधे का वितरण सखी मंडल के सदस्यों के बीच किया गया।

उद्यान विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग जेएसएलपीएस के द्वारा अभिसरण अंतर्गत केले की खेती को साहिबगंज जिले में बढ़ावा देने तथा केला उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उन्नत किस्म की केले के पौधों का वितरण किया गया है।

इससे केला उत्पादन के क्षेत्र में जिला आगे तो बढ़ेगा ही साथ ही साथ जनता को सही पोषण भी मिलेगा। केले की खेती से वैसे किसान जिनके पास कम भूमि है या फिर गाँव की महिलायेंं जो अपने आसपास छोटे भूमि में खेती करना चाहती हैं एवं अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहती हैं उन्हें भी रोजगार की संभावनाएं मिलेगी।

Last updated: फ़रवरी 23rd, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj