Site icon Monday Morning News Network

सियार सोल राजपरिवार की ओर से 400 जरूरतमंदों को कंबल के साथ गरम कपड़े वितरण किया

रानीगंज। सियार सोल राजपरिवार की ओर से 400 जरूरतमंदों को कंबल के साथ गरम कपड़े वितरण किया गया। इस अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को कानूनी अधिकार देने के लिए कैंप लगाया गया, जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित आसनसोल कोर्ट की जज एवं लीगल जिला अथॉरिटी अधिकारी वीणा लामा ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलायेंं कानूनी न्याय के लिए न्यायालय जाने में असमर्थ रहती हैं। उनके पास कानूनी सलाह लेने के लिए फीस की रकम नहीं होती। इसलिए हम लोग विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर एवं आसनसोल न्यायालय में भी कैंप लगाकर जरूरतमंद महिलाओं एवं लोगों की कानूनी मदद करती हैं एवं उन्हें न्याय दिलवाते हैं ।

इस कार्य में मालिया हेरीटेज सोसायटी के संस्थापक अनुराधा मालिया एवं विभिन्न पदाधिकारी भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं इस मौके पर विशिष्ट अतिथि स्वामी प्रज्ञानंद गिरि महाराज जी ने कंबल वितरण करते हुए कहा कि शीतकाल के मौसम में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को ठंड की कहर से बचाने के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन करना काफी सराहनीय कार्य है। सभी लोगों को ऐसे कार्यों में आगे आने की जरूरत है । मालिया मेमोरियल सोसायटी की संस्थापक अनुराधा माल्या सराफ ने कहा कि संस्था की तरफ से निरंतर जरूरतमंद लोगों को करने न्याय दिलवाया जाता है एवं उन्हें वस्त्र वितरण, एवं अनाज वितरण भी किया जाता है। इसके अलावा उनके बच्चों को शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इस मौके पर राज परिवार की तरफ से विट्ठल माल्या, डॉक्टर तुषार कांति बनर्जी, अधिवक्ता पवन यादव के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 6th, 2021 by Raniganj correspondent