Site icon Monday Morning News Network

पुलिस के धीमी करवाई से असंतुष्ट बीसीसीएल प्रबंधन व सीआईएसएफ ने सुरूँगा व पहाड़ीगोडा में मारा छापा , 300 बोरी अवैध कोयला जब्त , कोयला तस्करो के चेहरे उड़े

धनबाद/ झरिया । अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सुरूँगा , पहाड़ी गोडा ,में चल रहे अवैध खनन स्थल से बीसीसीएल अधिकारी व सीआईएसएफ ने देर शाम कई स्थानों पर छापेमारी कर लगभग तीन सौ बोरी में भरकर रखे कोयले को जब्त किया । जब्त कोयले को जीनागोरा कोल डंप में प्रबंधन ने सौंपा दिया ।

बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस की मिली भगत से एक लम्बे अर्से से जीनागोरा पुराना आउट सोर्सिंग के पास से कोयला तस्करो ने अवैध खनन कर स्थानीय कोयला चोरों का सिंडिकेट कोयला निकालकर जोगनकोचा, सुरूँगा, पहाडिगोड़ा, लक्ष्मी कॉलोनी में जमा कर रात में भेजने का काम कर रहे है। स्थानीय पुलिस मौन बनी हुई थी । चर्चा तो यह भी है कि पुलिस को इस अवैध खनन व कोयला चोरी को प्रबंधन कई बार शिकायत कर करवाई के लिए पत्राचार की थी पर पुलिस प्रबधन के इस पत्र को अनदेखी करते रहा । पुलिस की ओर से कोई ठोस पहल नहीं होने पर प्रबंधन और सीआईएसएफ ने खुद कोयला चोरी रोकने के लिए मुहिम चला डाला ।

इस मुहिम में पीओ पंकज कुमार,प्रबंधक डीके माजी,सीआईएसएफ के ओर से एस कुमार,क्राइम के धनंजय कुशवाहा आदि शामिल थे। इधर इस अवैध खनन की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी को भी फोन से शिकायत की है । अवैध खनन को लेकर इंटक नेता धर्मेंन्द्र सिंह ने कहा कि अवैध खनन से कंपनी को लाखों का नुकसान हो रहा है साथ ही जान जोखिम में डालकर स्थानीय गरीब को चंद पैसे की लालच देकर कोयला तस्कर उनसे अवैध खनन करते है कभी भी बड़ी घटना घट सकती है । इससे पहले भी इन जगहों पर दर्जन भर लोग दब चुके है प्रबंधन को विशेष अभियान चलाकर उक्त स्थल की भराई कराने चाहिए।

Last updated: दिसम्बर 16th, 2021 by Arun Kumar