Site icon Monday Morning News Network

सरस्वती पूजा का चन्दा काटने वाले को ट्रक से कुचल देंना चाहिए – तृणमूल नेता जमाल मियां

दुर्घटना में मृत युवक (फाइल फोटो )

दुर्घटना में मृत युवक (फाइल फोटो )

पश्चिम बंगाल में सरस्वती पूजा को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। विगत सोमवार , साल की पहली तारीख को ही पश्चिम बर्धमान जिले के अंडाल थाना क्षेत्र के काजोरा ग्राम में सुबह करीब पांच बजे एक युवक को एक ट्रक ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। आरंभिक जानकारी में पता चला था कि युवक अपने दोस्त को नववर्ष की बधाई दे रहा था उसी समय यह दुर्घटना घटी। बाद में पता चला कि युवक सरस्वती पूजा का चन्दा काट रहा था उसी में गुस्साए ट्रक ड्राइवर ने युवक पर गाड़ी चढ़ा दिया।

घटना के खिलाफ स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिखा एवं करीब 8 घंटे तक सड़क जाम कर दिया एवं मुआवजे की मांग करने लगे। अंडाल थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया।

यहाँ तक तो बाद एक सड़क दुर्घटना की थी एवं उससे जुड़े स्थानीय लोगों के आक्रोश की लेकिन उसके बाद एक तृणमूल नेता का जो बयान सामने आया उसने घटना की पूरी पोल खोलकर रख दी।

मृतक युवक के प्रति कोई भी सहानुभूति न दिखाते हुए एक स्थानीय तृणमूल नेता ने बयान दिया क़ि चूँकि वह सरस्वती पूजा का चन्दा काट रहा था इसलिए उसे कुचल दिया जाना चाहिए। स्थानीय तृणमूल नेता मो0 जमाल मियां ने कहा कि जो कोई सरस्वती पूजा और मुहर्रम का चंदा करता है उसे कुचल दिया जाना चाहिये। मुहर्रम तो बीत चुका जाहिर है उनका इशारा सरस्वती पूजा को लेकर ही है।

जमाल मिया के साथ व्हाट्सऐप में बातचीत का स्क्रीन शॉट


जमाल मियां के बयान से इतना तो स्पष्ट हो गया है कि युवक की मौत दुर्घटना में नहीं हुयी है बल्कि एक हत्या थी । मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। देखना है कि पुलिस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है।

गौरतलब है कि किसी से भी चन्दा मांगना कोई अपराध नहीं है। जबर्दस्ती चन्दा माँगना अपराध है। यदि कोई जबर्दस्ती चन्दा मांगता है तो उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की जानी चाहिए न कि उसे कुचल कर मार दिया जाना चाहिए।

काजोड़ा में जो घटना घटी है एवं उसके बाद तृणमूल नेता के जो बयान सामने आ रहे उसने यहाँ की मानसिकता को स्पष्ट कर दिया है।

पश्चिम बंगाल में सरस्वती पूजा को लेकर अक्सर विवाद सामने आता रहता है। पिछले वर्ष भी एक सरकारी विद्यालय में सरस्वती पूजा को लेकर भारी हंगामा हुआ था। और फिर ये नया विवाद सामने आ गया है।

Last updated: जनवरी 3rd, 2018 by Pankaj Chandravancee