Site icon Monday Morning News Network

किसी के आँसू पोंछ नहीं सकते तो कम से कम अपना मुंह ही बंद रखें

दुर्घटना में मृत युवक (फाइल फोटो )

दुर्घटना में मृत युवक (फाइल फोटो )

ईश्वर जमाल मियां को सद्बुद्धि दे : दिनेश सोनी

रानीगंज भाजपा महासचिव दिनेश सोनी ने जमाल मियां के आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा करते हुये कहा कि एक तरफ जहाँ हर कोई नये साल के जश्न में डूबा हुआ है वहीं कजोड़ा के एक परिवार का दीपक बूझ गया। उस परिवार पर क्या बीत रही होगी ये कोई और नही समझ सकता । अगर हम किसी के आँसू रोक नही सकते है तो कम से कम आँसू पोछ तो सकते है। जिस तरह से जमाल मियां का बयान आया है ये उनकी ओछी मनसिकता को दर्शाता है । आज तृणमूल के नेता काफी बड़बोले हो गये है । अभी पिछले सप्ताह ही कजोड़ा में भाजपा कर्मियो पर हमला हुआ उसके पहले बीरभूम में तृणमूल नेता अनुव्रत जी ने कहा कि भाजपा के लोगो को जिंदा जलायेंगे और अर्जुन सिंह विधायक ने भी काफी बड़बोले बोल बोले। लगता है इसी क्रम को ही जमाल मियां आगे बढ़ा रहे है। ईश्वर न करे अगर ऐसी घटना उनके किसी अपने के साथ होती तो भी क्या जमाल मिया ऐसी भाषा ही बोलते ? ईश्वर ऐसे लोगो को सदबुद्धि दे। और इस बच्चे के परिवार को ईश्वर इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करे।

जमाल मियां को अपने कहे पर कोई पछतावा नहीं

जमाल मियां के बयान ” मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ” पर   प्रकाशित होने के बाद उनकी एक प्रतिकृया आई जिसमें उन्होने अपने कहे बयान को यह कहकर वापस लिया कि ये बयान कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वाली बात है इसलिए इसे वापस लेता हूँ। उन्होने अपने शर्मनाक बयान पर कोई भी अफसोस नहीं जताया और न ही मृत युवक के माता-पिता के लिए सहानुभूति के दो शब्द ही बोले । उल्टा उन्होने मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क से ही अनुरोध कर डाला कि इस तरह की खबरें न प्रकाशित करें। उनके कहने का आशय था कि वे चाहे कितने भी भद्दे बयान सार्वजनिक मंच पर दें पर मीडिया उनकी बातों न छापे।

सरस्वती पूजा के लिए चंदा मांग रहे युवक के खिलाफ दिया था बयान

1 जनवरी 2018 को काजोड़ा मोड़ में चंदा मांगने के समय एक डंपर चालक ने एक स्थानीय युवक को कुचल दिया था जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी  एवं  एक अन्य युवक की हालत गंभीर हैं एवं उसका इलाज चल रहा है। ” मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ” पर प्रकाशित  इसी खबर पर प्रतिकृया देते हुये मो जमाल मियां ने उक्त बयान दिया था। जिस पर मंडे मॉर्निंग ने कड़ी आपत्ति जताई एवं खबर भी बनाया । जमाल मियां स्थानीय तृणमूल नेता हैं एवं मृत युवक भी उन्ही के क्षेत्र का है फिर भी मृत युवक के प्रति सहानुभूति के दो शब्द उनके मुंह से नहीं निकले उल्टा उन्होने यह शर्मनाक बयान दिया ।

तृणमूल नेताओं में मौन

गौरतलब है कि जमाल मियां के बयान पर अभी तक किसी भी तृणमूल नेता की ओर से कोई भी सफाई नहीं दी गयी है। न समर्थन में और न विरोध में । किसी ने भी न तो उनके बयान को खारिज किया है और न ही उनके तृणमूल नेता होने पर सवाल उठाया है।

Last updated: जनवरी 4th, 2018 by Pankaj Chandravancee