Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल कार्यालय पर बीजेपी का झंडा लगाने पर बवाल, पुलिस की मौजूदगी में उतारा झण्डा

बंगाल में बीजेपी के बढ़ते जनाधार से बौखलाई तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी को आज सुबह फिर एक झटका उस वक्त लगा जब उनके ही कार्यालय पर किसी ने बीजेपी का झंडा लगा दिया।

मामला बंगाल के चित्तरंजन थाना क्षेत्र के एक नंबर गेट बस स्टैंड स्थित तृणमूल यूनियन कार्यालय का बताया जा रहा है। सुबह यूनियन के सचिव गुड्डू खान व अन्य बस कर्मियों ने बीजेपी का झंडा देख पहले पार्टी के विधायक विधान उपाध्याय को सूचित किया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस और पार्टी के अधिकारियों की मौजूदगी में झंडा उतारा गया और पार्टी का नया झंडा लगाया गया। गुड्डू खान ने बताया कि बीती रात 9 बजे कार्यालय बंद कर घर चला गया था। सुबह आया तो देखा की झंडा लगा हुआ है। यह जिसने भी किया है गलत काम किया है। मुझे पता है कि यह किसी शरारती तत्वों का ये काम है क्योंकि किसी भी राजनीतिक दल के नेता ऐसा काम नहीं कर सकते है। मामले में लोगों ने कहा कि अभी इतनी भी जल्दी क्या है बीजेपी को जब वक्त आएगा तो लगा लेंगे झंडा

Last updated: मई 31st, 2019 by kajal Mitra