Site icon Monday Morning News Network

दक्षिण बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से चाय पर चर्चा का आयोजन

रानीगंज। बसरा मंगलपुर में दक्षिण बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित एक समारोह में आए इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सीएमडी प्रेम सागर मिश्र ने चाय पर चर्चा के दरमियान कहा कि समय की मांग के अनुसार हमें बदलनी होगी। रानीगंज कोयलाञ्चल में वह धन संपदा जिस पर देश को नाज है। लेकिन इस क्षेत्र के लोग जब तक समय अनुकूल अपने में परिवर्तन नहीं ला पाएंगे। अपने कोअप ग्रेट नहीं कर पाएंगे। मुश्किल है आगे बढ़ना। मुझे दुःख इस बात की है कि देश के अन्य क्षेत्रों से हमें संसाधन जुटाने पड़ती है। पुराने पद्धति, तकनीकी, विचारों को बदलनी होगी।

इस क्षेत्र के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं लेकिन मेरी भी सीमाएं हैं। हमें अपने न्यू जनरेशन को अपडेट करनी होगी। वर्तमान को ठीक करनी होगी। भविष्य उसी पर निर्भर है। आप लोग हमें व्यवस्था दें हम वहाँ आप लोगों को प्रशिक्षण देंगे। इस चर्चा में संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष आरपी खेतान, उद्योगपति पवन गुटगुटिया, उद्योगपति शंकर मावडीया, उद्योगपति वापी दे प्रमुख उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 24th, 2021 by Raniganj correspondent