Site icon Monday Morning News Network

सोनपुर बाज़ारी परियोजना में एचएमएस की बैठक में रणनीति को लेकर चर्चा

पांडेश्वर। सोनपुर बाज़ारी परियोजना में स्थित एचएमएस पार्टी कार्यालय में गुरुवार को महामंत्री एसके पांडेय और कनुसोतोरिया क्षेत्र के एचएमएस नेता शोहराब अली खान की उपस्थिति में संगठन को विस्तार और नये साल की सदस्यता बढ़ाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई । सोनपुर बाज़ारी परियोजना के एचएमएस के सचिव कौशिक घोष ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्ष 2021 में एचएमएस का विस्तार करने ज्यादा श्रमिकों को अपने कार्य के बदौलत एचएमएस से जोड़ने को लेकर चर्चा करने के साथ वर्षों से लंबित श्रमिकों को पदोन्नति कराने में एचएमएस की भूमिका को कुछ सदस्यों ने सराहना भी किया ,कौशिक घोष ने कहा कि आने वाले समय में कोयला उद्योग पर केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते पड़ने वाले दुष्य परवाह को देखते आंदोलन चलाने को लेकर भी चर्चा हुई,उन्होंने कहा कि एचएमएस मज़दूरो की जायज हक की लड़ाई करती है और आंदोलन के चलते ही श्रमिकों की हक को प्रबंधन को देना पड़ता है ।

महामंत्री एसके पांडेय ने उपस्थित एचएमएस के पदाधिकारियों और कर्मियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामना देने के साथ नये वर्ष में संगठन को मजबूती और केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने का आवाहन किया ।

बैठक में क्षेत्रीय सचिव शिवनाथ घोष ,प्रोजेक्ट प्रसिडेंट जेपी यादव के अलावा गौतम चक्रवर्ती, त्रिलोचन मण्डल ,मदन महतो,महेंद्र विश्वकर्मा ,बिलटू घोष समेत भारी संख्या में कर्मी उपस्थित थे ।

Last updated: दिसम्बर 17th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent