धनबाद/बाघमारा। थाना परिसर में पुलिस जन सहयोग समिति की एक बैठक थाना प्रभारी सूबेदार कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। इस बैठक में बाघमारा एवं आसपास के कई समस्याओं पर चर्चा हुआ। जिसमें बाघमारा बाजार में चोरी की वारदातों को देखते हुए सीसीटीवी लगाने पर विचार किया गया। बाजार में ट्रैफिक जाम पर भी चर्चा हुआ।
इसके साथ ही थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर के जीर्णोद्धार पर चर्चा हुआ। सअनि राजीव रंजन सिंह, बैजनाथ यादव, टी पी पांडेय, गोपाल महतो, शेलेन्द्र सिंह, जीतन भुइँया, संतोष दास, सोखी मांझी, सुरेश रजक, अनिता देवी, चंदन मिश्रा, शिवशंकर यादव, अमजद खान इत्यदि उपस्थित थे।
Last updated: फ़रवरी 7th, 2021 by