पंडावेश्वर। कोलइंडिया एसी ,एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन ,सिस्टा सेंट्रल कमिटी की बैठक डॉ० भीमराव अंबेडकर भवन हरिपुर में हुआ ,जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ० एसके चौधरी ,ईसीएल के महामंत्री दीनानाथ ,लच्छीराम ,समेत ईसीएल के सभी क्षेत्रों के सिस्टा के पदाधिकारी उपस्थित थे ,बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि सिस्टा एक राष्ट्रीय संगठन है जो एसी एसटी के हितों को लेकर अपनी लड़ाई लड़ती है।
कोलइंडिया प्रबंधन ने भी सिस्टा के साथ अपनी महत्त्वपूर्ण बैठकों को साझा भी करती है और प्रबंधन के कोयला उत्पादन में सिस्टा हरसंभव सहयोग भी करती है। ईसीएल सिस्टा के महामंत्री दीनानाथ ने भी सभी क्षेत्रों और यूनिटों से आये सिस्टा के प्रतिनिधियों को संगठन को मजबूती करने और सिस्टा सदस्यों की जायज मांगों को लेकर प्रबंधन पर दबाव बनाने की बात भी कही ,बैठक में पंडावेश्वर क्षेत्र के केदार राम समेत सभी क्षेत्रों के सिस्टा सदस्य उपस्थित थे ।