पंडावेश्वर। कोल माइंस अफसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया झांझरा क्षेत्र की बैठक महाप्रबंधक एके शर्मा के अध्यक्षता में हुई जिसमें उपस्थित अधिकारियों ने देश में बढ़ती ऊर्जा की मांग को पूरा करने के लिये कोयला उत्पादन बढ़ाने और खदानों में सुरक्षा इंतजामो की प्राथमिकता देने जैसे मुद्दों पर अपनी सहमति जताई ,महाप्रबंधक एके शर्मा ने सीएमओएआई संगठन से जुड़े सभी अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज ईसीएल की कोयला उत्पादन में स्थिति अच्छी नहीं है फिर भी हम सभी अधिकारियों ने कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर एकजुट है और ऊर्जा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये कोल माइंस अफसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सभी सदस्य अपनी सौ प्रतिशत लगाने के लिये तैयार है ताकि ईसीएल कोयला उत्पादन में अग्रणीय बने।
सीएमओएआई के झांझरा क्षेत्र के सचिव हारु घोष ने कहा कि हमारी संगठन अपनी जायज मांगों को लेकर ही कोलइंडिया प्रबंधन और मंत्रालय से मांग करती है लेकिन जहाँ कम्पनी के हितों का सवाल होता है वहाँ हम सभी अधिकारी एकजुटता के साथ कम्पनी के साथ खड़े होते है ,आज ऊर्जा की कमी को पूरा करने के लिये हम कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिये तैयार है। बैठक में सीएमओएआई के महासचिव डॉ० प्रकाश रंजन ,उपाध्यक्ष जेपी सिंह, कार्यकारी सदस्य डॉ० अहमद ,डीजीएम अमिताभ भट्टाचार्य ,जेपीसी सदस्य समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।