लोयाबाद । एकड़ा में स्वo रामविलास श्रद्धांजलि मंच और लोयाबाद पाँच नंबर स्थित अंबेडकर एकेडमी में कोल इंडिया अनुसूचित जाति कर्मचारी संगठन महासंघ की हुई। बैठक में आठ अक्तूबर को लोयाबाद हटिया मैदान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सफल बनाने के लिये चर्चा की गई।
इस सभा में जामताड़ा विधायक डॉ० इरफान अंसारी पूर्व विधायक राजकिशोर महतो व पी लाल मन्नान मल्लिक उमाकांत रजक व मानस चटर्जी शिरकत करेंगे।
इस सभा को सफल बनाने के लिए 11 सदस्यीय स्वागत टीम का गठन किया गया। अध्यक्ष आजसु पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो को बनाया गया। इस टीम एस एस प्रसाद मिथिलेश पासवान जीतू पासवान चंद्रीका तूरी विनोद पासवान भगीरथ रवानी पवन महतो कोकिल महतो भोला बाउरी विनोद भुईयाँ रामलखन राम को सदस्य बनाया गया है।
बैठक में रतीलाल महतो, शंकर केसरी, पूनम प्रसाद, श्रवण पासवान, सुभाष महतो, किशोरी पासवान, बालकिशुन भुईयाँ , विनोद पासवान, गणेश पासवान, सुदामा पासवान, अनुज पासवान, राकेश हाड़ी मौजूद थे।