Site icon Monday Morning News Network

सिक्स लेन भूमि अधिग्रहण में पिपराके रैयतों के साथ भेदभाव

चौपारण प्रखंड के अंतर्गत जीटी रोड पिपरा में फोर लेन से सिक्स लेन चौड़ीकरण में भूमि अधिग्रहण किए जाने हैं। इसके लिए एनएचआई एवं जिला भू अर्जन ने ग्राम पिपरा के भूमि और मकान का नापी किये लगभग 2 साल अधिक होने को है। जिला भू अर्जन सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत पिपरा के रैयतों का नोटिस तैयार किया। जिला भू अर्जन कर्मियों ने एक दिन गांव पर आकर नोटिस दिया। उसके बाद बिचौलिए के बहकावे में जिला भू अर्जन कार्यालय में आकर नोटिस लेने का फरमान जारी कर दिया। विवश व लाचार पिपरा के रैयत जिला भू अर्जन कार्यालय जाकर नोटिस लेना शुरू किया। उसके बाद वहां भी पावर व पैरवी हावी हो गया। जिससे कमजोर रैयत को नोटिस नहीं मिला। जिसमें सीताराम कुमार राणा पिता बेनी राणा का प्लॉट संख्या 2116/1, अवध राणा प्लॉट संख्या 1976, देवा साव प्लॉट संख्या 1270, रामखेलावन साव प्लॉट संख्या 1461, श्यामदेव साव प्लॉट संख्या 1270 है। इसी तरह बहुत सारे अन्य लोग भी है। जिनका मकान का नापी हुआ है और नोटिस के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी नहीं मिला। सभी रैयत भुअर्जन कार्यालय, भवन प्रमंडल कार्यालय और एनएचएआई कार्यालय में आवेदन देकर बना हुआ अवार्ड दिखाने का मांग किये है। सीताराम राणा ने कहा कि कार्यालय के कर्मियों का कहना है कि आप लोगो का अवार्ड बना है वह नही मिल रहा है। इससे साफ पता चलता है कि गांव के कुछ नापाक इरादों वाले लोग के मिलीभगत से अवार्ड को गायब कर दिया गया है। अब कोई भी अधिकारी अपना गलती मानने को तैयार नहीं है। जब नापी हुआ तो अवार्ड कहां गया।सभी रैयत का कहना है की जो हमलोग का नापी हुआ उसी का नोटिस दिया जाय। ताकि हमलोगो को मुआवजा का भुगतान हो पाए।

Last updated: अप्रैल 9th, 2023 by Aksar Ansari