Site icon Monday Morning News Network

बारिश की आहत मिलते ही शिल्पांचल में आपदा प्रबंधन ने शुरू की तैयारी

पिछले वर्ष भारी बारिश में डूबे रानीगंज की सड़कें

पिछले साल भारी बारिश से आसनसोल-दुर्गापुर क्षेत्र में मची अफरा-तफरी से सबक लेते हुए इस वर्ष बारिश से पूर्व रानीगंज के जिन-जिन इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुयी थी उस क्षेत्र का आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा दौरा किया गया. उस क्षेत्र के रहने वाले नागरिकों की परेशानियों की देखते हुए इस बार प्रशासन ने सजग होते हुए तैयारियाँ शुरू कर दी है. ताकि सही समय पर बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने तथा जल निकासी की व्यवस्था किया जाए ।

गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर विभाग, ब्लॉक डिजास्टर विभाग, तथा (एनडीआरएफ) नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के संयुक्त तत्वाधान में क्विक रिलीफ फोर्स के तहत पानागढ़ के सैन्य छावनी से कर्नल श्री कुमार पिल्लई कर के नेतृत्व में 15 सदस्य टीम रानीगंज के हुसैन नगर तथा नूपुर इलाके में पहुँचकर लोगों से बातचीत किया। इस मौके पर रानीगंज पंचायत समिति के सभापति सौरभ हांड़ी, ब्लॉक डिजास्टर अधिकारी असीम मंडल प्रमुख रूप से उपस्थित थे . क्विक रिलीफ फ़ोर्स के जवानों ने बाढ़ से प्रभावित इलाके के लोगों को बाढ़ आने की स्थिति में क्या-क्या उपाय किया जाए तथा किस प्रकार उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया जा सके एवं इस पर उन लोगों से बातचीत किया. साथ ही उन्होंने बताया कि बाढ़ से स्वंय तथा दूसरों की रक्षा के लिए इन लोगों को शीघ्र ही तैराकी भी सिखाई जाएगी । गौरतलब है कि पिछले वर्ष भारी बारिश के कारण पूरे रानीगंज में भारी अफरा-तफरी माह गयी थी. पूरा बाजरा इलाका जलमग्न हो गया था. एवं सबसे ज्यादा नुकसान हुसैन नगर तथा नूपुर इलाके में हुआ था.

दुर्गापुर में भी दुर्गापुर महकमा के डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम एवं आर्मी के जवानों ने बाढ़ संभावित इलाके का दौरा किया। इन लोगों ने तामला नदी के विभिन्न इलाकों का दौरा कर बाढ़ के समय होने वाली संभावित स्थिति को देखा। ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों की मदद की जा सके। डिजास्टर मैनेजमेंट एवं आर्मी के जवानों ने मेनगेट ब्रिज, वारिया आदि इलाकों का दौरा किया। दुर्गापुर में बारिश के दिनों में तामला नदी में पानी बढ़ जाने से आसपास के इलाके डूब जाते है। इस कारण टीम ने क्षेत्र का दौरा कर स्थिति को देखा।

पश्चिम बर्धमान जिला शासक के निर्देश पर की जा रही तैयारी

रानीगंज पंचायत समिति के सभापति सौरभ हांड़ी ने बताया कि बीते 15 दिन पूर्व पश्चिम बर्धमान जिला शासक के कार्यालय में एक बैठक हुई थी । इस बैठक में पुलिस विभाग फायर बिग्रेड विभाग तथा अन्य सभी विभाग के विभागीय अधिकारी को लेकर एक बैठक की गई थी ,एवं इस बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक वर्ष जिन इलाकों में पानी के कारण बाढ़ की जैसी स्थिति हो जाती है, उस क्षेत्र के लोगों को बाढ़ से पूर्व ही इस आपात स्थिति से किस प्रकार निपटा जाए इसकी व्यवस्था की जाए . दुर्गापुर एसडीओ शंख सांतरा ने कहा कि यह नियमित अभ्यास है। बारिश के पहले संयुक्त रूप से स्थिति को देखा गया। ताकि लोगों को मदद करने में सुविधा हो।

Last updated: जून 28th, 2018 by News Desk Monday Morning