Site icon Monday Morning News Network

दिसरगढ़ मजार में गुशुल के साथ उर्स शुरू

गुशुल कार्यक्रम में मंचाशीन अतिथि

पीरबाबा मजार का हुआ गुशुल

सांकतोड़िया -डिसरगढ़ स्थित शेर शाह बाबा के मजार शरीफ पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष सोमवार को गुशुल कार्यक्रम के साथ उर्स  (मेला) के आयोजन का शुभारम्भ हुआ. इस मौके पर यहाँ एकता भवन में आयोजित कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी के अलावे मौलाना अतिकुर रहमान, आल इंडिया उलेमा बोर्ड (वक्फ़) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख गुलाम रब्बानी, कुल्टी अध्यक्ष जहाँगीर आलम, कुल्टी विधायक उज्जवल चटर्जी, उप मेयर तब्बसुम आरा, एमआईसी मीर हाशिम, पूर्णशशि रॉय, पार्षद अभिजीत आचार्य, खालिद खान, नेपाल चौधरी, कुल्टी थाना प्रभारी राजू स्वर्णकार, सांकतोड़िया फांड़ी प्रभारी संजीव दे, चौरंगी फांड़ी प्रभारी मैनुल हक, स्थानीय खादिम यासीन शाह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों को पगड़ी बांध कर तथा फूलों का गुलदस्ता देकर कर सम्मानित किया गया.

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कार्यक्रम के प्रारम्भ में 51 से अधिक कलशियों में दामोदर नदी से जल भरकर लाया गया तथा पीरबाबा के मजार को (गुशुल) स्नान करवाया गया. इसके बाद संदल पोशी और चादर पोशी की रस्म पूरी की गई. उत्सव के दौरान लगने वाले मेले में खेल तमाशे सहित काफी दुकानें सज चुकी हैं. सोमवार को उत्सव में दूर- दराज के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. उर्स पर खिचड़ी लंगर का आयोजन  किया गया. मेले के दौरान आयोजित कव्वाली विशेष आकर्षणों में है. कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि विधायक उज्जवल चटर्जी ने यहाँ उत्थान के काफी कार्य किये हैं और कर रहें है. श्री तिवारी ने कहा कि उज्जवल चटर्जी हमारे नेता थे, नेता हैं और नेता रहेंगे. इसके अलावे पीरबाबा का कार्यक्रम शांति पूर्ण होने की कामना की एवं कहा कि बाबा का आशीर्वाद मिले ताकि कुल्टी वासियों को जल की सुविधा जल्द उपलब्ध करवा सकूँ. आल इंडिया उलेमा बोर्ड (वक्फ़) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख गुलाम रब्बानी ने कहा कि अब मजार कमिटी के साथ वक्फ़ बोर्ड भी जुड़ गया है और हमसभी मिलकर मजार के विकास में कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि शेरशाह बाबा के मजार पर सभी की मन्नते पूरी होती है और हमारी दुआ है कि इस क्षेत्र समेत पूरे देश का का विकास हो.

Last updated: मार्च 19th, 2018 by News Desk