लोयाबाद। बाँसजोड़ा कोलियरी अंतर्गत संचालित साकार मांस आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा मंगलवार की शाम कार्यालय के बाहर नो वर्क नो पर का नोटिस चिपका दिया गया। जिसके बाद रात्रि पाली से आउटसोर्सिंग का कार्य बंद हो गया है। नोटिस चिपकाए जाने के बाद से मजदूरों में मायूसी छाई है। नोटिस में बताया गया है कि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा ब्लास्टिंग कार्य बंद कर दिया गया है जिस कारण उत्पादन पूर्ण रूप से ठप पड़ गया है।
बीसीसीएल द्वारा पुनः ब्लास्टिंग कार्य शुरू करने के बाद उत्पादन कार्य चालू कर दिया जाएगा। इस स्थिती में जब तक कार्य बंद रहेगा तब तक कर्मियों को नो वर्क नो पर की श्रेणी में रखा जाएगा।बताया जाता है कि बाँसजोड़ा साकार मांस आउटसोर्सिंग कंपनी में 265 मजदूर कार्यरत है। कंपनी का कार्य बंद होने से इनके समक्ष रोजी रोटी की उत्पन्न हो गई है।
Last updated: मार्च 16th, 2021 by