Site icon Monday Morning News Network

कैंप लगाकर 315 विकलांगों को दिया गया विकलांग प्रमाणपत्र

पश्चिम बंगाल के नितुरिया पंचायत समिति द्वारा सोमवार को नितुरिया में विकलांगों के लिए एक स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया।

इस स्वास्थ्य परीक्षण में करीब 315 विकलांगों को परीक्षण कर उनमें से करीब 181 विकलांगों को विकलांग प्रमाणपत्र दिया गया। बाकी के करीब 134 विकलांगों को शालका अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया।

इस अवसर पर सभापति सरस्वती सोरेन,सभापति शांति भूषण प्रसाद, बीडीओ अजय कुमार सामंतो,डॉ० सुभाष महतो,अमर चंद्र माजी,सुभाष मांझी सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे ।

Last updated: फ़रवरी 26th, 2020 by Rishi Gupta