Site icon Monday Morning News Network

डिप्लोमा इंजीनियरों ने DGMS कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, कोल इंडिया में बहाली की मांग

धनबाद। ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर एंड ऑफिशियल एसोसिएशन के बैनर तले जिला परिषद से रैली निकाली गई। ये रैली डायरेक्टर जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी यानि डीजीएमएस कार्यालय के में गेट पर पहुँचकर सभा में तब्दील हो गई. इस दौरान प्रदर्शन भी किया गया।

रैली के माध्यम से डीजीएमएस को दि गई चेतावनीएसोसिएशन के नेताओं ने बताया कि देश में अधिकतर खदान बगैर माइनिंग सरदार, ओवरमैन और सर्वेयर के चलाया जा रहा है। जिससे काफी संख्या में युवक बेरोजगार होते जा रहे हैं। ऐसे में वे लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य हैं। जिसके लिए रैली के माध्यम से डीजीएमएस को चेतावनी दी गई है कि आने वाले 30 दिनों में माइनिंग सरदार, ओवरमैन, सर्वेयर जैसे रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए नहीं तो 30 दिनों के बाद ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर एंड ऑफिशियल एसोसिएशन के बैनर तले उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूरी जवाबदेही डीजीएमएस प्रबंधन की होगी।

Last updated: मार्च 17th, 2021 by Arun Kumar