Site icon Monday Morning News Network

मधुस्थली इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस में 3 डिप्लोमा कोर्स एक सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई शुरू

मधुपुर -मधुस्थली इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस में 3 डिप्लोमा कोर्स एक सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई शुरू हो चुकी है। इस इंस्टिट्यूट को झारखंड स्टेट पारा मेडिकल काउंसिल रांची झारखंड सरकार से मान्यता भी मिल चुका है। शनिवार को जिला कल्याण पदाधिकारी देवघर के तत्वावधान में निरीक्षण के पश्चात पारा मेडिकल कॉलेज को झारखंड सरकार के ई कल्याण पोर्टल पर शामिल कर लिया गया है । अब मधुस्थली इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस में एसटी ,एससी ,ओबीसी छात्र छात्राओं को सरकारी छात्रवृत्ति भी मिलेगी । वर्तमान में कॉलेज के सभी नामांकित छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति का आवेदन 30 अगस्त 2018 से ई कल्याण की वेबसाइट पर चल रही है । सरकारी सहयोग को कॉलेज के प्रबंधन तथा प्रभारी प्राचार्य सत्यप्रकाश हिमांशु ने झारखंड सरकार का आभार व्यक्त किया है ।पिछले वर्ष की छात्रवृत्ति के अनुसार यह किया जा रहा है कि कॉलेज की आधी रकम छात्रवृत्ति द्वारा प्राप्त होगी ।इसकी जानकारी मिलने के बाद मैट्रिक एवं इंटर में विज्ञान से उत्तीर्ण छात्र/ छात्राओं में खुशी का माहौल है और नामांकन के लिए उनकी भीड़ कॉलेज परिसर में काफी उमड़ रही है।

Last updated: सितम्बर 1st, 2018 by Ram Jha