धनबाद,डीनोबली स्कूल का बच्चों से भरा टेंपू पलटा, नौ बच्चे घायल
धनबाद: डिनोबली स्कूल सी एम आर आई के बच्चों से भरा टेंपू पॉलिटेक्निक रोड के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे टेंपू में सवार नौ स्कूली बच्चे घायल हो गए, टेंपू के पलटते ही चालक वाहन छोड़कर भाग गया. सूचना मिलने पर बच्चों के परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े,बच्चों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पाटलीपुत्र नर्सिंग होम पहुंचे अभिभावक मंजर अली ने बताया कि उपचार के बाद उनके बच्चे को छुट्टी दे दी गई है वहीँ अभी भी कई अभिवावक के बच्चे भर्ती ही हैँ
Last updated: जुलाई 21st, 2022 by