Site icon Monday Morning News Network

मारवाड़ी बुद्धि ही लगाना था तो बिरला और भामा शाह जी का लगाना चाहिए था

रानीगंज के बोरो चेयर पर्सन संगीता सारडा की प्रशंसा में मेयर जितेंद्र तिवारी द्वारा दिये बयान ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। मेयर के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुये रानीगंज भजापा महा सचिव  दिनेश सोनी ने कहा है कि यदि संगीता सारडा जी को मारवाड़ी बुद्धि ही लगाना था तो उन्हे बिरला और भामा शाह जी से प्रेरणा लेनी चाहिए थी। रानीगंज में उनके कार्यकाल का दो वर्ष हो चुका है लेकिन अब तक रानीगंज का कुछ भी विकास नहीं हो पाया है। रानीगंज के उनके अपने वार्ड , वार्ड नंबर -92 में सड़क की  हालत बहुत खराब है। उनके कार्यालय तो लाखों रुपये खर्च करके सुंदर बना दिये गए हैं लेकिन रानीगंज बद्दतर स्थिति से गुजर रही है। खराब सड़कों एवं ट्राफिक बदइंतजामी ने रानीगंज वासियों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है।

मेयर ने कहा था कि संगीता सारडा ने लगाया है मारवाड़ी बुद्धि

गौरतलब है कि कल शनिवार (16/12/2017) संगीता सारडा द्वारा आयोजित शीत उत्सव में आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने संगीता सारडा की तारीफ करते हुये कहा था कि उन्होने मारवाड़ी बुद्धि लगाया है। कारण उन्होने खर्च बचाने के लिए एक शादी के पंडाल में शीत उत्सव का आयोजन किया था। मेयर जितेंद्र तिवारी ने उनकी तारीफ करते हुये कहा था कि जिस तरह से उन्होने इस कार्यक्रम में मारवाड़ी बुद्धि लगाया है उसी तरह से रानीगंज के विकास में भी मारवाड़ी बुद्धि लगाएँ।

ये मारवाड़ी बुद्धि नहीं है

उनके इस बयान पर रानीगंज में काफी चर्चा है । रानीगंज भजापा महा सचिव  दिनेश सोनी ने मंडे मॉर्निंग से कहा कि इन्हें बिरला और भामा शाह जी से मारवाड़ी बुद्धि सीखना चाहिए। बिरला की  बुद्धि से जहां -जहां प्लांट लगा उस शहर , प्लांट के मजदूर एवं आस-पास के क्षेत्रों का भी विकास हुआ । उन्होने कहा कि भामा शाह जी ने देश के लिए अपनी सारी संपत्ति महारणा प्रताप को दे दिया था। इसे कहते हैं मारवाड़ी बुद्धि ये नहीं की केवल अपना कार्यालय और घर का ही विकास हो ।

ये भी पढे

आखिर संगीता सारडा ने लगा ही दिया मारवाड़ी बुद्धि

Last updated: दिसम्बर 17th, 2017 by News Desk Monday Morning