Site icon Monday Morning News Network

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर पुलिस स्टिकर वाहन में लगाकर घूमने का आरोप

वाई टाइप हॉस्टल बस्ती निवासी अखिल ने सोमवार की सुबह दुर्गापुर थाना में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के नाम पर एक शिकायत किया। शिकायत में कहा कि दिलीप घोष कल एक राजनीतिक कार्यक्रम के तहत चित्रालय मैदान में आए थे। जहाँ से गणतंत्र बचाओ को लेकर एक रैली निकालना था। उस रैली में योगदान देने के लिए घोष पहुँचे थे, लेकिन कुछ समय पहले ही पुलिस ने एकत्रित भाजपा समर्थकों को भगा दिया था।

जिस पर दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में गणतंत्र बोलकर कुछ नहीं है, ना ही बोलने का अधिकार है और ना ही कोई कार्यक्रम करने दिया जा रहा है। पुलिस जोर-जबरदस्ती मीटिंग, जुलूस को भंग कर दे रही है और कार्यकर्ताओं को झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है। उसके बाद ही जब दिलीप घोष वहाँ से निकलने लगे, उनकी गाड़ी पर नजर गई तो देखा गया कि उनके गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ है। प्रश्न उठता है कि इतने बड़े नेता को पुलिस का स्टीकर लगाकर घूमना कहाँ तक सही है।

इस पर विभिन्न नेताओं ने अपने वक्तव्य दिये

पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकारी सभापति उत्तम मुखर्जी ने कहा कि रात में दिलीप घोष पुलिस का स्टीकर लगाकर तोला बाजी करते हैं और दिन में बीजेपी का स्टीकर लगाकर घूमते फिरते हैं। पुलिस को देखनी चाहिए। अगर इस तरह चलता रहा तो सभी नेता पुलिस का स्टीकर लगा कर घूमेंगे। पश्चिम बर्द्धमान जिला कॉंग्रेस के अध्यक्ष तरुण राय ने पुलिस का स्टीकर लगाने पर कहा कि दिलीप घोष स्टिकर लगाकर घूम नहीं सकते हैं,

पुलिस को देखना चाहिए और जाँच पड़ताल करें और हम लोगों को भी बताएं की क्या मामला है। पुलिस ही सही बता सकती है। सुरक्षा रहने के बावजूद पुलिस का गाड़ी पर घूमना दिलीप घोष को शोभा नहीं देता। पश्चिम बर्द्धमान सीपीएम के नेता पंकज राय सरकार ने बताया कि दो शासक दल में कानून तोड़ने का प्रतियोगिता चल रही है, साधारण मनुष्य के लिए पुलिस नहीं है, कुछ नेताओं के लिए पुलिस है, जो काम कर रही है।

Last updated: मार्च 4th, 2019 by Durgapur Correspondent