Site icon Monday Morning News Network

पुलिस मांग रही वोट, जूते से पीटकर ठीक कर दिया जाएगा : दिलीप घोष

दुर्गापुर में सभा करते हुये दिलीप घोष

दुर्गापुर नगर निगम चुनाव प्रचार में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष  ने  गुरुवार को अपने प्रत्याशियों के समर्थन में सभा और रैली की ।

सभा के दौरान दिलीप घोष ने तृणमूल पर जमकर निशाना साधा।

दिलीप घोष तृणमूल पर गुंडागर्दी का लगाया आरोप

उन्होने कहा कि शासक दल दुर्गापुर नगर निगम चुनाव को किसी भी हालत में जितना चाहते हैं .

गुंडागर्दी करके , बमबाजी करके हर हाल में वे निगम पर अपना कब्जा करना चाहते है। पुलिस भी उनलोगों को समर्थन दे रही है।

पुलिस मांग रही वोट

उन्होने दुर्गापुर पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस घर घर जा कर लोगों को तृणमूल में वोट देने के लिए कह रही है।

पुलिस को तो जूते से पीटकर ठीक कर दिया जाएगा

दिलीप घोष ने कहा कि राज्य में पुलिस और तृणमूल नेताओं को 1 साल के अंदर कुत्ते से भी बद्दतर कर दिया जाएगा।

सब का हिसाब डायरी में लिखा जा रहा है भाजपा आने के बाद  पुलिस को तो जूते से पीटकर ठीक कर दिया जाएगा।

दीदी का पूरा परिवार भ्रष्टाचार से जुड़ गया है

भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में दिलीप घोष ने दुर्गापुर में रैली की

दिलीप घोष ने कहा कि मोदी जी का परिश्रम भारतवर्ष के लोग देख रहे हैं ।

राज्य में दीदी का पूरा परिवार भ्रष्टाचार से जुड़ गया है

केंद्र सरकार की योजनाओं को अपनी योजनाएं बताती हैं ।

जो भी पैसा केंद्र सरकार दे रही है उसे लूटा जा रहा है।

सीबीआई जांच की दी धमकी

उन्होने कहा कि तृणमूल के लोगों को सीबीआई द्वारा जांच करा कर भुनेश्वर भेजा जाएगा , समय की अपेक्षा है।

अभी समय उनका है कल हमारा होगा

हम लोग रोज नया इतिहास बनाएंगे आप लोग छाती तानकर मैदान में डटे रहिए हम लोग राज्य में दूसरे स्थान पर हैं

दुर्गापुर में नगर निगम चुनाव में बोर्ड भाजपा की बनेगी

न घर का न घाट का रहे विश्वनाथ पड़ियाल

उन्होने कहा कि दुर्गापुर के विधायक विश्वनाथ पडियाल कभी इधर कभी उधर भटक रहे हैं , कोई पूछने वाला नहीं है ।

अभी इनकी ऐसी हालत हो गई है कि ” ना घर का और ना घाट का”

भाजपा का ऑफर ठुकराया

घोष ने कहा कि हमने विश्वनाथ पड़ियाल को भाजपा में आने के  लिए कहा था।

उनको कहा था जी भाजपा में आ जाइए भाजपा के झंडे के नीचे मेयर बन सकते हैं।

मगर उनकी बुद्धि मारी गई और फिर से उसने दीदी का हाथ पकड़ा है।

सीपीएम खत्म हो गई है , कांग्रेस सभी राज्य से धीरे-धीरे खत्म हो रही है अब बंगाल की बारी है

-दुर्गापुर संवाददाता


अपनी राय दें Sorry, there are no polls available at the moment.
Last updated: अगस्त 28th, 2017 by Pankaj Chandravancee