Site icon Monday Morning News Network

पचास महिलाओं को मिला डिजिटल कंप्यूटर का प्रशिक्षण

महिलाओं को प्रमाणपत्र देते कुमफा के रवि शंकर चौबे

कुल्टी -कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा गृहणी, छात्रा, घरेलू एवं कामकाजी महिलाओं के लिए गुरुवार को कुल्टी क्लब में डेल कंपनी द्वारा निःशुल्क एक दिवसीय डेल डीजी मम कम्प्यूटर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कुल्टी के विभिन्न क्षेत्रों से आई 50 महिलाओं ने डिजिटल कम्प्यूटर का प्रशिक्षण ग्रहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे द्वारा अतिथियों का स्वागत कर किया गया। उसके बाद प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ हुआ। डेल डीजी मम कम्प्यूटर ट्रेनिंग के दौरान ऑनलाइन मोबाइल, कम्प्यूटर एवं लैपटॉप के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने के साथ स्वयं को महिलाएँ कैसे स्वनिर्भर बने इसकी जानकारी दी गई। डिजिटल प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को ऑनलाइन बैंकिंग, खेल, व्यवसाय सहित दैनिक जीवन में इसकी उपयोगिता की जानकारी दी गई । शिविर के दौरान कॉलेज की शिक्षिका, घरेलू महिला, छात्राये, गृहणी सहित 50 महिलाओं ने ट्रेनिंग में भाग लिया। इस अवसर पर कुल्टी के लालबाजार, लोको लाइन, पतियाना, आज़ाद नगर, नीचु ग्राम, साही मुहल्ला सहित नियामतपुर एवं बराकर की महिलाओं ने कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कीया। प्रशिक्षण के बाद 50प्रशिक्षित महिलाओं को कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंजीत सिंह, रवि शंकर चौबे एवं रामानंद कुमार के हाथों प्रमाणपत्र सौंपा गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण कंपनी की ओर से आसनसोल क्षेत्र के इवेंट्स हेड पिंटू कुमार वर्मा, सुपरवाइसर आकाश साव, ट्रेनर इशानी दास एवं चैती आचार्य सहित कुल्टी मदद फाउंडेशन महिला प्रशिक्षण केंद्र की किरण प्रसाद, बिभा श्रीवास्तव, रिंकू चौबे, रजनी माधोगडिया, ममता पोद्दार, निगार सुल्ताना, रेहाना ताहिरा, गुल आफ़सा, इश्मत जहाँ, सुल्ताना खातून, गुड़िया पासवान, कामिनी, काजल बच्चर, पूनम ठाकुर, प्रीति कुमारी, बेबी कुमारी, रेणु देवी, निलमदेवी प्रजापति, निकिता गुप्ता, अनिता देवी साव, बिंदिया टांडिया, सोनी प्रसाद,प्रियंका, सुष्मिता एवं पूजा सहित अन्य महिलाएँ शामिल थी।

Last updated: मई 3rd, 2018 by News Desk