Site icon Monday Morning News Network

डिगवाडीह के जामा मस्जिद के प्रांगण में ही ईद उल अजहा की नमाज इस बार होगी,सड़क पर नमाज अदा नहीं की जायेगी, सदर प्रमुख जामा मस्जिद डिगवाडीह, मुख़्तार अहमद

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिगवाडीह के जामा मस्जिद में इस बार ईद उल अजहा बकरीद की नमाज़ झारिया सिंदरी मुख्य मार्ग के डिगवाडीह सड़क पर अदा नही की जाएगी, यह उक्त बातें जामा मस्जिद डिगवाडीह के बारहवें सदर मुख्तार अहमद ने कही है,नए सदर मुख्तार अहमद ने कहा कि बकरीद पर्व को लेकर मस्जिद कमिटी की एक बैठक की गई, जिसमें निर्णय लिया गया की इस बार बकरीद की नमाज़ सड़क पर अदा नहीं कि जाएगी तथा बकरीद की नमाज़ दो जमातों में की जाएगी । इस बात की जानकारी शुक्रवार को जुम्मा की नमाज के दौरान क्षेत्र के सभी लोगो एलान कर जानकारी दी जा चुकी हैँ,सदर मुख्तार अहमद ने कहा कि जामा मस्जिद डिगवाडीह वर्ष 1960 में स्थापित किया गया था, तब से क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के इस पर्व में नमाजियों की काफी भीड़ हो जाया करती थी जिस कारण सड़क पर बैठकर नमाज अदा करना पड़ता था,नमाज़ के दौरान झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग एक घंटे के लिए बाधित हो जाता था । लोगो को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था । काफी संख्या पुलिस बल को भी तैनात किया जाता था । अब इस बार जुमा के नमाज की तरह ही पर्व त्योहारों के मौके पर भी मस्जिद के अंदर ही नमाज़ पढ़ी जाएगी । बैठक में मुख्य रूप से सरपरस्त मो इस्लाम, सचिव मो मुस्लिम, कैशियर मो रहमान, मो मिनाज , मो इसुफ़, मो मजीद उस्ताद, मो सलीम, मो अनवर, मो मंसूर, मो. मुख़्तार अहमद सदर, एवं कई मस्जिद कमिटी से जुड़े लोग मौजूद थे

Last updated: जुलाई 8th, 2022 by Arun Kumar