Site icon Monday Morning News Network

डिगवाडीह गणेश पूजा मेला में लग रहा हैं लम्बा जाम घंटो फंसी रही एम्बुलेंस

*डिगवाडीह गणेश मेला के कारण झरिया सिन्दरी मुख्य मार्ग पर घंटो बाधित*

*घंटो फंसा रहा एम्बुलेंस, जाम हटाने में मेला कमिटी तथा स्थानीय पुलिस पूरी तरह विफल*

झरिया। झारखंड के बहुचर्चित डिगवाडीह गणेश महोत्सव एवं उसमे लगने वाला मेला यूं तो हमेशा से पूरे प्रदेश में चर्चित रहा है। परंतु इधर कुछ वर्षो से मेला विवादों से घिरा रहा है। इधर प्रशासन के बिना आदेश के ही मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसका खामियाजा आम।जनता को उठाना पड़ता है। इसी के तहत बीती रात मेला में कुव्यवस्था देखने की मिला। रविवार की शाम झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग मेला कमिटी के कुव्यवस्था का शिकार हो गया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। रविवार होने के कारण मेले में हजारो की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन भीड़ को काबू करने में मेला प्रबंधन एवं स्थानीय पुलिस की तरफ से पुख्ता इन्तेजाम नहीं किया गया, जिस कारण भीड़ बेकाबू होकर सड़को पर आ गई तथा जाम की स्थिति बन गई। इस जाम के कारण एक एम्बुलेंस घंटों जाम में फंसा रहा। रास्ते पर मेला कमिटी के वॉलेंटियर नदारद दिखे। सुचना के बाद जोरापोखर पुलिस हरकत में आई। कुछ ही देर में गस्ती दल मौके पर पहुंची एवं घंटो मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया। जाम के कारण दोनों ओर से घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। सबसे चिंताजनक स्थिति तब बनी जब एक एंबुलेंस जाम में घंटों फंसी रही और उसकी सायरन की आवाज पूरे क्षेत्र में गूंजती रही, मगर सुनने और रास्ता दिलाने वाला कोई नहीं था। इससे लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गणेश पूजा कमिटी हर साल नियमों को ताक पर रखकर मेले का आयोजन करता है, जबकि व्यवस्था के नाम पर शून्य दिखाई देती है। स्थानीय प्रशासन भी आंख मूंदे रहती है, नतीजतन श्रद्धालु एवं आम लोगों को परेशानी झेलनी परती है।

संवाददाता – शमीम हुसैन

Last updated: सितम्बर 1st, 2025 by Arun Kumar