Site icon Monday Morning News Network

डिजिटल टेली मेडिसियन सेंटर जीतपुर द्वारा थाने में हैंड गल्पस और माक्स का वितरण किया

डिजिटल टेली मेडिसियन सेंटर जीतपुर गोमो के कर्मचारियों के द्वारा तोपचांची थाना , हरिहरपुर थाना परिसर, सिकलाईन , आदि क्षेत्रों में मच्छर ,मक्खी ,कोरोना आदि , महामारी से रोक थाम के लिए सेनेटाइज किया गया। साथ ही थाना में हैंड गल्पस और माक्स का वितरण किया गया।

मौके पर डिजटल टेली धनबाद जिला के डिस्ट्रिक मैनेजर श्रवण कुमार ने कहा कि सेनेटाइज प्रतिदिन तोपचांची प्रखण्ड के कई गाँव टोलों में किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किये की सरकार महामारी से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ।

लोगों को चाहिए कि सरकार का आदेश का पालन करें। लोक डाउन को सफल बनायें घर में रहें। बिना कारण बिल्कुल घर से बाहर न निकलें। मौके पर , नागेश्वर साव , राज सिंह , अरमान , नकुल शर्मा , नजरू आदि शामिल थे।

Last updated: मार्च 29th, 2020 by Nazruddin Ansari