Site icon Monday Morning News Network

आवश्यकता से आविष्कार : बढ़ती चोरी की घटनाओं से निजात पाने के लिए युवक ने घर में बनाया उपकरण

गोमो : अगर आपके घर में चोर घुस आया है तो आपके मोबाइल पर कॉल आ जायेगा। गोमो के शर्मा कॉलोनी निवासी वीरेंद्र चौधरी(29) ने एक उपकरण बनाकर चोरी पर लगाम लगाने का प्रयास किया है।

वीरेन्द्र ने पत्रकारों को बताया कि घर में ताला बंद कर कहीं जाना है तो जाने से पहले इस उपकरण को ऑन करना होगा। जिसमें एक सिम लगा रहेगा। उक्त सिम में मात्र एक नंबर सेव रहेगा। घर में उपकरण से पंद्रह मीटर के अंदर किसी प्रकार का कोई हरकत होते ही उक्त सेव नंबर पर कॉल चला जायेगा।

कॉल रिसिव करने पर उपकरण के पास किसी प्रकार की हो रही बातचीत को आसानी से सुना जा सकता है। उक्त सिम में बैलेंस रहने पर ही मोबाइल पर कॉल जाएगा। उन्होंने बताया कि उपकरण के बैटरी बैंक अप को जरूरत के अनुसार घटाया और बढ़ाया जा सकता है।

Last updated: मई 9th, 2019 by Pappu Ahmad