Site icon Monday Morning News Network

डीजल और पेट्रोल चोरों की फिर हुई भंडाफोड़ चोर की गिराह को पुलिस ने धर दबोचा रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कई हो गए फरार

मधुपुर 18 जुलाई मधुपुर अनुमंडल के बूढ़े थाना अंतर्गत देवघर गिरीडीह मुख्य सड़क भीड़खिबाद के तिलैया मोड़ के पास गुप्त सूचना के आधार पर मधुपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने टीम गठित कर देर रात छापेमारी कर पेट्रोल डीजल की चोरी का किया।

बड़ा खुलासा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में तिलैया मोड़ पर पुलिस टीम ने औचक छापेमारी कर रात को डीजल चोरी में शामिल पत्थर जोड़ गाँव के रहने वाले फिरोज अंसारी और चिरैया के रहने वाले लक्ष्मण को धर दबोचा।

जब के रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कई गिरोह के साथी फरार हो गए इस बाबत मधुपुर अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक वशिष्ठ नारायण सिंह बताया के गुप्त सूचना मिली थी । जिसके तहत टीम गठन कर छापेमारी करीब 10:00 बजे रात की गई।

अनुमंडल के बूढ़ेई थाना के भीरखीबाद मोड़ पर चोरी का काम अंजाम देते थे यह सब मुख्य सड़क से गुजरने वाले ट्रैंक्रर से रोजाना डीजल पेट्रोल हजारों लीटर चोरी करते थे। शिकायत पर तिलैया मोड़ के रहने वाले लक्ष्मण और पथल जोर के रहने वाले फिरोज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रात का अंधेरे का फायदा उठाकर गिरोह के कई साथी फरार हो गए।

वारदात अस्थल से 3 डराम भरा हुआ करीब 550 लीटर डीजल और दो बाइक दो मोबाइल 13 खाली ड्राम बरामद की गई जिसमें बूढ़ेई थाना मैं चार नमाजद के खिलाफ प्राथमिक दर्ज किया गया है। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपी को मधुपुर जेल भेज दिया गया है।

Last updated: जुलाई 18th, 2020 by Ram Jha