Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर ब्लॉक के दो गांव में चलेगा दीदी के बोलो अभियान-अरमान

सालानपुर ब्लॉक अन्तर्ग दो गाँव में तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा तृणमूल कॉंग्रेस युवा राज्य सभापति अभिषेक बंधोपाध्याय, मंत्री अरूप विश्वास तथा मंत्री पार्थो चटर्जी के आदेश पर दीदी के बोलो अभियान ब्लॉक् स्तर पर चलाया जाएगा।

उक्त बातें गुरुवार को तृणमूल सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष सह जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान ने रूपनारायणपुर पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा।

उन्होंने कहाँ की पूरे राज्य भर में सांसद,विधायक, एवं युवा अध्यक्ष के बाद दीदी के बोलो अभियान का दायित्व हर ब्लॉक के पार्टी अध्यक्ष को सौंपा गया है। जिसके लिए पार्टी केराष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अभिषेक बंधोपाध्याय के नेतृत्व में विगत 15 अक्टूबर को कोलकाता में बैठक बुलाई गई थी।

जिसमें ब्लॉक अन्तर्ग एथोड़ा पंचायत के मधाईचक गाँव में 18 तारीख को रात्रि विश्राम एवं गाँव के पाँच बुद्धजीवी के साथ मिलकर गाँव की जमीनी समस्या एवं विकास पर विस्तृत चर्चा किया जाएगा।

जबकि दूसरा बसुदेवपुर जेमारी पंचायत के रामडीह गाँव में दीदी के बोलो अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहाँ की सभी गाँव की पार्टी की निर्देश पर चयनित किया गया है। जहाँ गाँव के बुद्धजीवी वर्ग की सहायता से घर घर पहुँचकर समस्याओं का समाधान करने का लक्ष्य रखा गया है। पार्टी की पहल और सरकार की सकारात्मक पहल से जन जन तक पहुँचने की सकारात्मक उद्देश्य जनता की हिट में होगी।

उन्होंने कहा दीदी के बोलो अभियान से अब तक लाखों लोग लाभांवित हुए है। इस अभियान को और भी बड़े पैमाने पर गति प्रदान करने के लिए ब्लॉक स्तर पर सभी पार्टी अध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दी गयी है।

उन्होंने कहाँ हमलोग पार्टी स्तर पर गाँव की समस्या को देखते है। तृणमूल कॉंग्रेस संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित मीडिया कर्मियों से भी क्षेत्र की कमियों की जानकारी प्राप्त कर उसकी निवारण करने की प्रयास करते है।

बताते चलें कि विगत लोकसभा चुनाव में तृणमूल कॉंग्रेस मधाईचक एवं रामडीह गाँव से अच्छा परिणाम नहीं मिलने के कारण पार्टी गाँव की वास्तविक कारण और परिणाम की पदचिन्हों को तलाशने गाँव में रात्रि यापन करने वाले है। फलस्वरूप 2021 की विधानसभा चुनाव में रिजल्ट की कायाकल्प के लिए तृणमूल कॉंग्रेस अभी से क्षेत्र में अपनी सक्रियता को बल दे रही है।

मौके पर सुभाष महजन, अरूप रक्षित, अर्जुन सोहनकार, काजल कर्मकार, पिंटू सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 18th, 2019 by Guljar Khan