Site icon Monday Morning News Network

घर-घर राशन पहुँचाने का वादा दीदी ने किया पूरा-मो०अरमान

सालानपुर। कहते है नेता अक्सर चुनावी वादे भूल जाया करते है, किन्तु पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव के कुछ ही महीनों बाद अपने दो वायदों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चालू कर राज्य की जनता सौगात दी है। दवारे सरकार कार्यक्रम में जहाँ लाखों महिलाओं को लक्ष्मी भंडार योजना से जोड़कर पेंशन का लाभ दिया गया, बुधवार को पूरे राज्य समेत सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत जीतपुर उत्तर-रामपुर ग्राम पंचायत के प्रान्तपल्ली गाँव से दुआरे राशन योजना का शुभारंभ किया गया।


मौके पर उपस्थित पश्चिम बर्द्धमान राशन डीलर्स एसोसिएशन के दामोदर तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस योजना की सराहना करते हैं। आज शुभारंभ भी किया गया है, अभी यह कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट पर है जिसे जल्द पूर्ण रूप से शुरू करना है। जिसके लिए राशन डीलरों का चिन्हित कर लिया गया है, राशन डीलर ग्राहकों के घर तक राशन पुहुचाएँगे। हालांकि सरकार से हमारी कुछ मांगें जैसे कमीशन वृद्धि एवं राशन को घर-घर पहुँचाने के लिये वाहन के साथ मजदूर भी चाहिए सरकार यह व्यवस्था कर दे तो कोई भी समस्या नहीं है, साथ ही इस योजना को हमारा पूर्ण समर्थन है।

मौके पर उपस्थित जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो० अरमान ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य विधानसभा चुनाव से पहले आम जनता से घर-घर राशन पहुँचाने का जो वादा किया था वो आज पूरा हो गया और आज उसकी शुरूआत की गई है। मौके पर जॉइंट बीडीओ अनुरव मंडल, सलानपुर पंचायत समिति सहसभापति विद्युत मिश्रा, जितपुर उत्तर-रामपुर पंचायत प्रधान तापश चौधरी, समीर दास, सालानपुर प्रखंड राशन अधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे।

Last updated: सितम्बर 15th, 2021 by Guljar Khan