लोयाबाद वार्ड 7 कनकनी पासी पट्टी ,जोगता ताल्तोल्ला के सैकड़ों ग्रामींण महिला, पुरुष बाधमारा के विधायक ढुलू महतो को नॉमिनेशन की बधाई एवं अग्रिम जीत की बहुत-बहुत बधाई देते हुए फूलों का गुल्दस्ता एवं विजय माला पहना कर बधाई दी।
विधायक प्रतिनिधि एवं सरद महतो को फुलो की माला पहना कर बधाई दी समस्त माता बहने हर परस्थिति में आपके साथ रहने की बात कही।
जिसमें मुखय रूप से अनिल कुमार मिर्धा (भाजपा मंत्री लोयाबाद मंडल) बादल बनर्जी, सुनील भुइया, बबलू कालीनदी, रियाज खान,फागु कुमार, टिनकु रबिदास, कलावती देवी, आसा देवी, सान्ति देवी, मानती देवी मौनी देवी, अर्जुन कालीनदी , बिना देवी, लोखी बनर्जी एवं सैकड़ों ग्रामींण महिला पुरुस कार्यकर्ता गण मुखय रूप से उपस्थित थे।
Last updated: नवम्बर 28th, 2019 by