Site icon Monday Morning News Network

रेलवे फुटबॉल मैदान के अस्तित्व को मिटने नहीं दूंगा : ढुल्लू महतो

गोमो में लोगों को संबोधित करते हुये बाघमारा भाजपा विधायक ढुल्लू महतो

गोमो : रेलनगरी गोमो के फुटबॉल मैदान के अस्तित्व को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो गोमो पहुँचे । लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने रेल प्रशासन पर हमला करते हुए कहा कि, जब इस मैदान के बारे में हमारी बात मण्डल रेल प्रबंधक धनबाद से हो गई थी तो फिर आनन-फानन में ठेकेदार ने मैदान में कैसे बुनियाद खोद दिया, आखिर आर्डर किसने दिया, जबकि डीआरएम साहेब ने कहा था कि हम आकर मैदान का निरीक्षण करेंगे तब ही काम चालू होगा, लोगों को दिक्कत नहीं होनी चाहिये, फिर बोरा का पर्दा लगाकर रातों-रात मैदान क्यों खोद दिया गया, यह कहाँ का इंसाफ है, यह गोमो के जनता के साथ घोर अन्याय है । मैं ऐसा किसी भी कीमत पर होने नहीं दूंगा। सैकड़ों साल पुराना मैदान का अस्तित्व को मिटने नहीं दूंगा ।

इस मैदान में प्रतिदिन सैकड़ोंं महिला पुरुष और बच्चे दौड़ लगाते और चुस्त दुरुस्त रहते हैं। हजारों युवकों ने यहाँ प्रेक्टिस कर नौकरी प्राप्त किये हैं और कर रहे हैं। यहाँ के लोगों के अरमानों का गला घोंट कर रेलवे रनिंग रूम का बिल्डिंग बना रही है जबकि अधिकतर यहाँ पर रेलवे कर्मचारियों के बच्चे ही यहाँ दौड़ लगाते हैं । उन्होंने गोमो दक्षिण के मुखिया राजेन्द्र सिंह रवि से कहा कि ईद के बाद आपलोग काम को रुकवा कर धरने पर बैठे, मैं भी शामिल रहूँगा । मैं आज ही डीआरएम से इस विषय में बात करता हूँ ।

उन्होंने बेहद नाराजगी भरे शब्दों में कहा कि ढुल्लू महतो जनता की भलाई के लिए हर समय तैयार रहता है। जरूरत पड़ी तो जेल जाने को भी हम तैयार हैं , पर जनता के भावनाओं से खिलवाड़ नहीं होने दूंगा।

मौके पर जिला परिषद सदस्य हिरामन नायक, देवेंद्र सिंह, सोनी स्वर्णकार, जे पी श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया सतीश कुमार, अप्पू चटर्जी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Last updated: जून 3rd, 2019 by Nazruddin Ansari