लोयाबाद-एकड़ा निवासी भाजपा नेता सह ढुलू समर्थक दिनेश रवानी की माँ के श्राद्धकर्म में भाग लेने बाघमारा विधायक ढुलू महतो बुधवार की शाम एकड़ा पहुँचे। उन्होंने मृतक जीरा देवी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
14 अगस्त को जीरा देवी(65) का देहांत हो गया था। वह लंबे अरसे से बीमार चल रही थी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रकाश नोनिया, गुड्डू चौहान, भुटका यादव, मनोज मुखिया, सुनील राय, कृष्णा निषाद, चिंटू रवानी, नारायण साव आदि शामिल थे।
Last updated: अगस्त 26th, 2020 by