लोयाबाद पूर्व मंत्री सहित करीब 200 लोगों पर लोयाबाद थाना में हरिजन एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा के बाद दलित और महादलित सभी जातियों उबाल है। सोमवार को लोयाबाद में इसी समाज के विभिन्न संस्था से जुड़े लोग इकट्ठा हुए और प्रेस मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज पर अत्याचार न हो इसलिए हमें यह अधिकार संविधान ने दिया है, लेकिन हमारे ही कुछ लोग रास्ते से भटक चुके हैं और बहकावे में आकर विकास पुरुष और नेक इंसान पर झूठा केस कर दिया है। मुशहर सेवा संघ कार्यकारी अध्यक्ष बलराम हरिजन, कोइरीडीह के सुदेश दास, राष्ट्र महादलित संघ के अध्यक्ष मनोज भुइयां, मलकेरा पासी टांड़ के वीर चौहरमल संघ के सदस्य अजय पासवान, लोयाबाद के वीर चौहरमल समिति के डब्लू पासवान सहित अन्य लोगों ने एक स्वर में कहा कि विधायक ढुल्लू महतो साजिश रचकर जलेश्वर महतो और उनके लोगों पर झूठा केस दर्ज करा दिया। सिर्फ ये आउटसोर्सिंग पर वर्चस्व स्थापित करना चाहता है।संजय रविदास के साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
विधायक ढुल्लू महतो हरवक्त दलितों को सिर्फ इस्तेमाल किया है:-दलित समाज
फूटडालकर राज करना उसका मकसद है। बलराम हरिजन ने कहा कि समाज के लोगों के साथ रणधीरवर्मा चौक पर धरना देंगे और लोगों को बताएंगे कि लोग बहकावे में न आवें, सुदेश दास ने कहा कि विधायक जी हमेशा से महिला और दलितों का इस्तेमाल किया। अजय पासवान ने कहा विधायक की करतूत को दलित आयोग में उठाएंगे। झूठा केस से खराब मेसज जा रहा है। यही वजह है कि सच्चा मामला में भी हमें शक की निगाहों से देखा जाता है। मनोज भुइयाँ ने कहा कि हरिजन का उपयोग कर पूरे समाज को बदनाम किया जा रहा है। पूरे पाँच वर्षों में बाघमारा में हरिजन का इस्तेमाल विधायक जी ने अपने फायदे के लिए किया है।सभी ने कहा प्रशासन निष्पक्ष जाँचकर सच्चाई से पर्दा उठाये,और हम सभी जाति के लोग राम अवतार कम्पनी का काम रद करने की मांग करते हुए उसे ब्लेक लिस्टेड किया जाए।
मौके पर प्रेस वार्ता में मौजद लोग
गोपाल भय, कृश्णा राम,मनोज बाउरी, प्रकाश दास,रमेश हाड़ी, राजू तुरी, मोहन बाउरी, धर्मेंद्र रजक,शंकर तुरी,विशाल पासी, धनंजय हाड़ी, मनोज पासवान, अनूप पासवान, कारू भुइयाँ आदि लोग मौजूद थे।