Site icon Monday Morning News Network

विधायक ढुल्लू महतो कैंसर पीड़ित कमरुद्दीन अंसारी से मिलने उनके आवास पहुंचे

मदनाडीह के 36 वर्षीय कैंसर पिड़ित कमरुल अंसारी से मिलने  गुरुवार को विधायक ढुल्लू महतो उनके आवास पहुँचे एवं उनकी बीमारी के बारे में जानकारी प्राप्त की।

विधायक ढुल्लू ने उनके ईलाज की जिम्मेवारी लेते हुए कहा कमरूल को हर संभव मदद करेंगे। बताते चलें कि कमरूल कैंसर नामक घातक बीमारी से पिड़ित है।उनके मुँह में कैंसर हो गया जो तीसरे स्टेज में पहुँच चुका है।

मैकेनिक का काम करने वाले कमरूल 5 माह से जैसे-तैसे अपना ईलाज करवा रहे है। इस दौरान उन्होंने अपनी सारी कमाई को खर्च कर दिया है।

उन्हें जब इस बीमारी का पता चला तो टाटा मेमोरियल अस्पताल से इलाज कराना शुरू किया।बड़ी खर्च हो जाने के कारण व पैसों के अभाव में टाटा मेमोरियल अस्पताल, जमशेदपुर में ट्रांसफर करा लिया।फिलहाल वे धनबाद के अशर्फी अस्पताल से इलाज शुरू किया है।जिसमें उनको एक मोटी रकम की जरूरत पड़ रही है।

इनके लिए विकट दुविधा यह है कि आयुष्मान भारत कार्ड इनका बना हुआ है, लेकिन इसमें बीमारी के इलाज की सुविधा अशर्फी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। अशर्फी अस्पताल में जाँच कराने को कहा गया।जिसका खर्च को उठा पाने में वे असमर्थ हैं। इस जाँच के बाद ही अशर्फी अस्पताल ने स्टीमिट देने की बात की है।

वे अपना दुःखड़ा लोगों को सुना रहे थे। ढुल्लू महतो के उनके घर पहुँचने पर उन्हें अब उम्मीद की किरण दिख रही।

कमरुल के परिवार में पत्नी, एक बेटी और तीन बेटे हैं, जो अभी 2 साल से 10 साल के बीच की उम्र के है। मौके पर मनोज मुखिया अनिल मिर्धा रियाज खान अरुण गुप्ता आदि मौजूद थे।

मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ने इस कैंसर पीड़ित को मदद के लिए कई बार खबरें प्रकाशित की है 

Last updated: सितम्बर 5th, 2019 by Pappu Ahmad