पांडेश्वर। स्वयंसेवी संस्था विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन द्वारा चलाये जा कपड़ा बैंक में शनिवार को नृत्य और नाटक का परीक्षण देने वाली स्कूल ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र द्वारा प्राचार्य हेमंती बासु के द्वारा इकट्ठा किया, कपड़ा को विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन के चेयरमैन कुलदीप सिंह और सदस्यों को स्कूल के सिद्धार्थ लाल और मन्तोष सिंह ने सौंपा।
इस अवसर पर कुलदीप सिंह ने कहा कि कपड़ा बैंक की स्थापना प्रयोग करने लायक कपड़ा को संग्रह करके इकट्ठा करने के बाद जरूरतमंदों के बीच जाकर शिविर लगाकर वितरित किया जाता है ,और ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र ने कपड़ा बैंक में सैकड़ों कपड़ा जमा करके अपनी सेवा भावना को दिखलाया है।
Last updated: फ़रवरी 13th, 2021 by