Site icon Monday Morning News Network

ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों के नृत्य नाटकों ने सबका मन मोहा

क्षेत्रीय अधिकारी क्लब पांडेश्वर में नृत्य स्कूल ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओंकी शानदार प्रस्तुति से एक तरफ जहाँ अतिथियों को देर रात तक कार्यक्रम में बैठने पर मजबूर किया अभिभावक भी अपने बच्चों का प्रदर्शन देखकर शाबाशी देते नजर आये ।

17 और 18 अक्टूबर चले वार्षिकोत्सव  कार्यक्रम में पांडेश्वर क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम, वित्त प्रबंधक स्वपन घोष , अभियंता डीके सिन्हा, थाना प्रभारी संजीव दे, कार्मिक प्रबंधक बीड़ी सिंह, डीजीएम एके राय, प्रबंधक विद्युत बनर्जी, संजय कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डीआर मोहंती, अधिवक्ता अरुण कुमार भारती, मंडे मॉर्निंग न्यूज नेटवर्क के मुख्य संपादक पंकज चंद्रवंशी , शिक्षक डॉ० यशवंत कुमार दास, डॉ० एसके गौरव, समेत खचाखच भरे अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति थी ।

नृत्य प्रस्तुत करते हुये कलाकार

छात्र-छात्राओं ने गणेश बंदना से जैसे ही शानदार नृत्य प्रस्तुत किया सभी के मुख से वाह वाह की आवाज़ निकलने लगी । महामाया नृत्य नाटक और खलीबली नृत्य नाटक की प्रस्तुति से जहाँ उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों को आँख में आँसू आ गये , हास्य नृत्य नाटक की प्रस्तुति पर सभी लोगों की हंसी से क्लब गूंज उठी ।

विद्यार्थियों के साथ नृत्य प्रस्तुत करती संस्थान की प्राचार्य हेमंती बासु

नृत्य और नाटक स्कूल की प्राचार्या हेमंती बासु के निर्देशन में ही उनके छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुत्ति पेश किया । प्राचार्या ने उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये सब कार्यक्रम आप सभी की सहयोग और समर्थन से ही संभव होता आ रहा है और कोलइंडिया के साथ ईसीएल के अधिकारियों का समर्थन मिलने के चलते ही ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र आगे बढ़ रहा है । उन्होने आगंतुक गणमान्य अतिथियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित भी किया ।

Last updated: अक्टूबर 19th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent