Site icon Monday Morning News Network

ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र की वार्षिकोत्सव में छात्र-छत्राओं ने दिखायी प्रतिभा

नृत्य और नाटक का परीक्षण देने वाली ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र के वार्षिकोत्सव में बर्द्धमान के लोक संस्कृति मंच पर छात्र-छात्राओं ने अपने नृत्य और नाटक से इस कदर समा बंधा की देर रात तक दर्शकों ने भरपूर आनन्द लिया ।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ईसीएल मुख्यालय सकतोड़िया में तैनात अभियंता अशोक पोद्दार बंगला दैनिक आनन्द बाजार पत्रिका के पत्रकार सूर्यप्रकाश चौधरी आदि उपस्थित थे । शंकर बन्दना के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम में बंगला हिंदी भोजपुरी गीतों पर छोटे बड़े छात्र-छात्राओं ने अपने नृत्य से सबको मन को मोह लिया ।

मुख्य अतिथियों ने कहा कि ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र पांडेश्वर और बर्द्धमान के अलावा अन्य जगहों पर अपनी शाखाये खोल कर बच्चों को नृत्य और नाटक की शिक्षा दे रही है और इसके प्राचार्य हेमंती बासु एक योग्य शिक्षक है जो अपनी दो दशक से ज्यादा समय से ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र में अपनी प्रतिभा के बल पर छात्र-छात्राओं को नृत्य और नाटक का गुर सीखा रही है ।

इस अवसर पर वर्ष 2019 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी अतिथियों ने किया । कार्यक्रम का संचालन कोलल ने किया ।

Last updated: दिसम्बर 29th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent